24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से कुचल कर बाइक सवार पशु चिकित्सक की मौत, ग्रामीणों का हंगामा

ट्रक से कुचल कर बाइक सवार पशु चिकित्सक की मौत, ग्रामीणों का हंगामा

मोतीपुर बाजार के गांधी चौक के समीप मंगलवार की अहले सुबह हुई घटना प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर बाजार के गांधी चौक के समीप मंगलवार सुबह ट्रक से कुचल कर पशु चिकित्सक अशोक कुमार पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों में चीख पुकार मच गयी. ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. मोतीपुर बाजार की सड़क को घटनास्थल के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोग चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे मोतीपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, राजद नेता मिथिलेश कुमार राय ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी. बताया जा रहा है कि वे बाइक से अपने निजी काम के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में गांधी चौक के समीप एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीपुर बीस स्टैंड की ओर से एक मालवाहक ट्रक गांधी चौक की ओर जा रहा था. चिकित्सक भी बाइक से ट्रक के पीछे चल रहे थे. गांधी चौक से पहले चिकित्सक ने ट्रक से साइड लेना चाहा. जैसे ही वे बाइक से आगे बढ़े तो आगे एक गाड़ी पूर्व से खड़ी थी. उन्होंने ट्रक और पहले से खड़ी गाड़ी के बीच से बाइक निकालना चाहा तो बाइक फिसल गयी. बाइक ट्रक के चक्का के नीचे आ गयी. कुचल जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक पशु चिकित्सक की दो पुत्री व दो पुत्र हैं. थानाध्यक्ष राजन कुमार पाण्डेय मे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक को जब्त किया गया है. मृतक के परिजन को लिखित शिकायत देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel