23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवे लुटेरा गिरोह का शातिर पकड़ाया, पर्स व मोबाइल छीनने में है माहिर

हाइवे लुटेरा गिरोह का शातिर पकड़ाया, पर्स व मोबाइल छीनने में है माहिर

संवाददाता , मुजफ्फरपुर सदर थाने की पुलिस ने हाइवे लुटेरा गिरोह के शातिर सोनू अहमद को मझौलिया से गिरफ्तार किया है. वह चलती बाइक पर मोबाइल व पर्स छीनने में माहिर है. थाने पर पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसे संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में बीते 16 जून की शाम करीब सात बजे ऑटो में बैठ कर घर जा रही महिला दीपा कुमारी से हाइस्पीड बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल और पर्स छीन लिया था. शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की मदद से बाइक पर सवार बदमाश मो. इस्तेखार अहमद को पकड़ा गया था. तलाशी के दौरान उसके पास से छीना गया मोबाइल और पर्स बरामद किया गया. उसका दो अन्य साथी सोनू अहमद और प्रिंस अहमद वहां से भाग निकले थे. इस संबंध में उन्होंने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें गिरफ्तार चार को नामजद किया था. पीड़िता ने बताया था कि घटना से पूर्व वह बेला स्थित कुरकुरे फैक्ट्री से काम कर ऑटो से तुर्की के टारसन स्थित घर जा रहे थे. इसी क्रम में एनएच पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था. इधर, सदर थानेदार ने बताया कि इसी मामले में फरार चल रहे आरोपीत सोनू अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इससे पहले मो.इस्तेखार अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जबकि फरार दो अन्य प्रिंस अहमद और सूरज कुमार की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel