27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिकंदरपुर मन में महिला ने लगायी छलांग, आसपास के लोगों ने बचायी जान

A woman jumped into the Sikandarpur Man

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के मरीन ड्राइव स्थित सिकंदरपुर मन में शुक्रवार शाम एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को डूबता देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को मन से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. मन से बाहर निकलने के बाद महिला कुछ देर तक वहीं रुकी और फिर गायब हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस, पर कोई जानकारी नहीं मिली : मरीन ड्राइव में महिला के कूदने की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन, वहां कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आई. प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद की चर्चा : स्थानीय लोगों में चर्चा है कि सिकंदरपुर मन में छलांग लगाने वाली इस महिला का दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस बात से उसका पति नाराज था. पति से झगड़ा करने के बाद वह घर से निकली और आत्महत्या करने की नीयत से सिकंदरपुर मन में कूद गई. हालांकि, मरीन ड्राइव के आसपास मौजूद लोगों ने उसकी जान बचा ली. सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने बताया कि मन में महिला के कूदने की सूचना पर गश्ती दल को भेजा गया था, लेकिन मौके पर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel