25 मिनट की खोजबीन के बाद नाविकों ने निकाला शव, पहचान नहीं हो सकी सिकंदरपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के अखाड़ाघाट पुल से बुधवार शाम एक युवक ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. राहगीरों के शोर मचाने के बाद स्थानीय नाविक उसकी जान बचाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन जब तक वे युवक तक पहुंचते, वह पानी में डूब चुका था. तीन नाविकों ने करीब 25 मिनट तक डूबे हुए युवक की खोजबीन की और उसे नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृत युवक की उम्र 10 से 20 साल के बीच बताई जा रही है. वह काले रंग का जिंस और लाल रंग का टी-शर्ट पहने हुए था. सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) भेज दिया है. देर शाम तक भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस ने युवक की तस्वीर को स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप्स के साथ-साथ जिला पुलिस के ग्रुप में भी साझा किया है, ताकि उसकी पहचान हो सके. राहगीरों ने बचाने के बजाय बनाये वीडियो राहगीरों का कहना है कि युवक सिकंदरपुर से जीरोमाइल की ओर जा रहा था. जैसे ही वह पुल का आधा हिस्सा पार किया, रेलिंग पर चढ़कर नदी में कूद गया. राहगीर शोर मचाते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. युवक को नदी में ऊब-डूबा करता देख स्थानीय नाविक नाव लेकर नदी में उतर गए. दुखद बात यह रही कि अखाड़ाघाट पुल पर सैकड़ों राहगीरों की भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे बचाने के लिए नदी में नहीं कूदा. इसके बजाय, सब अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाते रहे. युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. करीब 20 मिनट बाद नाविकों ने युवक को नदी से खोजकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानेदार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक अखाड़ाघाट पुल से नदी में कूद गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाविकों ने शव को बाहर निकाला. उन्होंने पुष्टि की कि युवक की मौत हो चुकी थी और उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है