मनियारी : महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर रामपुर काशी चौक के पास शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के महवल गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. यह जानकारी पुलिस को मृतक के पास मिले आधार कार्ड से हुई है. बताया गया कि राजेश कुमार अपनी बाइक से शहर से महुआ की ओर जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया़ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच भेज दिया. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है