भवानीपुर गांव में हुई फायरिंग, युवक के पैर में लगी है गोली प्रतिनिधि, हथौड़ी रामपुर हरि थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के समीप मंगलवार की देर रात सहिल्लाबल्ली गांव निवासी संजय राय के पुत्र सुधांशु कुमार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी. एक गोली सुधांशु कुमार के पैर में लग गयी. वहीं दूसरी गोली हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी भाग निकले. घायल सुधांशु कुमार ने बताया कि वह छठिआर समारोह में शामिल होने मंगलवार की देर रात भवानीपुर गांव जा रहे थे, जहां तीन अपराधियों ने बाइक से पीछा कर गोली मार दी. गोली मारकर भाग रहे अपराधी की पहचान लक्की कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घायल का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है