प्रतिनिधि, मड़वनकरजा थाना क्षेत्र के पकड़ी से रविवार की सुबह करजा पुलिस ने एक युवक को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए युवक की पहचान पकड़ी के मो नईम के 19 वर्षीय पुत्र मो सुहैल रूप में की गई है. करजा पुलिस को अहले सुबह सूचना मिली कि एक युवक कट्टा व गोली रखे हुए है. इसके बाद करजा पुलिस ने तुरंत पहुंच कर युवक के घर पर छापेमारी की लेकिन युवक घर पर नहीं था. छापेमारी के क्रम में युवक की बाइक की डिक्की से दो कारतूस भी बरामद किया गया. थाने पर लाकर उससे पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में उसने गांव से ही एक व्यक्ति से खरीद कर लोगों को डराने धमकाने की बात स्वीकार की. करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि पूछताछ में उसने गांव के ही एक व्यक्ति मंतन कुमार से कारतूस खरीद कर लाने की बात स्वीकार की है. वह लोगों को डराने धमकाने के लिए कारतूस लाया था. गिरफ्तार युवक एवं कारतूस बेचने वाले को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. वहीं जहां से कारतूस खरीद कर लाया था उसके घर पर भी छापेमारी की गई है लेकिन वह घर छोड़कर फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है