प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र की रजवाड़ा भगवान पंचायत अंतर्गत नन्हूचक चौर में बुधवार की सुबह हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी़ घटना में युवक के दोनों पैर जलकर राख हो गये़ मौके पर लोगों का हुजूम उपड़ पड़ा़ इस दौरान आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे. मृतक की पहचान रजवाड़ा डीह कार्यालय निवासी ढ़ोराई सहनी के पुत्र 32 वर्षीय गजेंद्र सहनी उर्फ कनहा के रूप में की. बताया गया कि घटना के समय युवक विषहर पूजा देख कर लौट रहा था़ लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौके पर तार टूट कर जमीन पर गिरा पाया गया. उसमें युवक (मृतक) के दोनों पैर उलझे हुए थे. ग्रामीणों ने बताया कि करंट से उसके दोनों पैरों के घुटना के नीचे का मांस-हड्डी बुरी तरह जल गयी थी. कपड़े भी जले हुए थे. युवक मजदूरी कर घर चलाता था. वार्ड सदस्य गौरी सहनी, फगुनी सहनी, रामकरण सहनी, महेश सहनी आदि ने बताया कि घटना कब हुई, यह पता नहीं चला है. मगर रात के अंधेरे में तार टूटकर जमीन पर गिरा होगा, जो युवक को नहीं दिखा होगा. मेला देख कर लौटते समय हुई घटना ग्रामीणों ने बताया कि रात को विषहर पूजा और मेला देखने युवक गया था़ पैदल लौटने के क्रम में तार पर पैर पड़ जाने से करेंट लग गया होगा. यहां चौर में दो किलोमीटर तक सुनसान है. लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है. इसके लिए विभागीय अधिकारी और कर्मी जिम्मेवार है. सुबह जब लोग इस रास्ते से गुजरे, तब घटना का पता चला. मौके पर मुखिया पति शिवनाथ यादव, पुलिस और विभागीय कनीय अभियंता राकेश कुमार भारती ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. उन्होंने कहा कि परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. लोगों ने विभाग की लापरवाही से घटना होने का आरोप लगाया़ बताया कि रात भर बिजली आपूर्ति जारी थी. सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर इंसुलेटर ब्लास्ट हुआ, तब 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर छानबीन की गयी है़ शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. दोपहर बाद शव परिजनों को सौंद दिया गया, जिसके बाद गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है