प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर ललन सिंह के घर में बाइक सवार दो युवक सर्वे करने के बहाने घुस गये और महिला की चैन छीन फरार हो गये. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है. वहीं लुटेरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है. मामले को लेकर पीड़ित ललन सिंह की पत्नी आशा देवी ने पारू थाने में शिकायत दर्ज करायी है. कहा है कि मैं करीब एक बजे दोपहर में अकेले अपने घर में थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अज्ञात लोग आये और शौचायल का सर्वे करने के बहाने घर के अन्दर बाथरूम में घुसकर फोटो खीचने लगे, जब हमने इसका विरोध करना शुरू किया तो लूटपाट करनी शुरू कर दी़ जब कुछ नहीं मिला, तो मेरी चेन छीन कर दोनों बाइक से पूरब दिशा की ओर भाग गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है