Accidents On Holi: होली का त्यौहार समाप्त हो गया है. लेकिन, यह होली कई परिवारों के लिए दुखों का पहाड़ लेकर आई. होली के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 17 लोग काल के गाल में समा गए. ऐसा लग रहा था कि जैसे खुद यमराज मुजफ्फरपुर की सड़कों पर घूम रहे हो. जिले में होली के दौरान अहियापुर, मीनापुर, सकरा, सरैया में हुए अलग- अलग सड़क दुर्घटना में सात लोगों की जान चली गयी. वही कुढ़नी में एक सहायक लोको पायलट का शव पटरी पर मिला.
अलग-अलग प्रखंडों में कई मौतें
सकरा में हिंसक झड़प में एक युवक तो मुरौल में एक किशोर की हत्या कर दी गयी. मीनापुर, पारू व मोतीपुर में विवाहिता की हत्या कर दी गयी, जबकि मोतीपुर के सेंदुआरी गांव में पति ने पत्नी का गला काट दिया. वही, पिकअप की ठोकर से अहियापुर में तीन, सरैया में एक, मीनापुर में दो व सकरा में एक की मौत हो गयी. औराई में बागमती नदी में नहाने गये तीन दोस्त डूब गये. जिसमें से एक की मौत हो गयी. गायघाट के भटगांवा में भी नदी में डूबने से आठवीं के छात्र की मौत हो गयी. अहियापुर और गायघाट के केवटसा में भी करेंट लगने से दो की मौत हो गयी.
औराई में डूबने की घटना को विस्तार से पढ़ें
औराई थाना क्षेत्र के कटौझा के पास बागमती नदी की धारा में शुक्रवार की दोपहर एक युवक डूब गया. सूचना पर बेदौल ओपी की पुलिस पहुंच कर मामले जानकारी ली. ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तीन युवक के बागमती नदी पुल के पीलर के निकट डूब जाने की सुचना मिली. दो युवक किसी तरह निकल गये, जबकि तीसरे को स्थानीय लोगों की सहायता से निकाला गया, जिसकी पहचान रून्नीसैदपुर थाना के भानूडीह गांव के रहने वाले गुड्ड कुमार के रूप में हुई. शव को परिजन एसकेएमसीएच ले गये, जहां मृत घोषित कर दिया गया.
ALSO READ: RJD नेता तेजप्रताप यादव का कटा चालान, वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी हटाए गए