मुजफ्फरपुर. शहर के आमगोला पंखा टोली में दुकानदार विशु कुमार के साथ मारपीट करते हुए जबरन दुकान में ताला जड़ दिया गया. घटना शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे की है. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने काजीमोहम्मदपुर थाने में दो नामजद और दस अज्ञातों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. काजीमोहम्मदपुर पुलिस का कहना है कि आवेदन की जांच कर आगे की कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है