मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सत्यापन कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में औराई प्रखंड के कई कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. औराई के बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने इस संबंध में सख्त कदम उठाए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतदाता केंद्र संख्या 39 के बीएलओ, ग्राम पंचायत राजखंड दक्षिणी के विकास मित्र, और आंगनबाड़ी सेविका सीमा खातून का वेतन बंद कर दिया गया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. बताया गया कि इन तीनों कर्मियों द्वारा मतदाता सत्यापन कार्य में कोई रुचि नहीं ली जा रही थी. बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. इसके अतिरिक्त, औराई की छह पंचायतों को छोड़कर शेष सभी पंचायतों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन कर्मियों को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक क्षेत्र में रहकर गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रहण करने का निर्देश दिया गया था, और दोपहर बाद प्रगति रिपोर्ट देनी थी. हालांकि, बीडीओ के क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया गया कि ये कर्मी अपने कार्यस्थल पर मौजूद नहीं थे. इससे स्पष्ट होता है कि वे अपने कार्यों के निष्पादन और वरीय अधिकारियों के आदेशों का पालन करने में रुचि नहीं ले रहे थे. इसी आधार पर उनसे भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है. वहीं, लेखापाल सह आईटी सहायक गुंजन प्रिया भी डाटा अपलोडिंग कैंप से अनाधिकृत रूप से गायब पाई गईं. उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा गया है और इस संबंध में जिलाधिकारी को भी रिपोर्ट भेजी गई है.बता दें कि प्रशासन मतदाता सत्यापन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है