मुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर
पिछले दिनों जिले के भ्रमण पर आए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समक्ष जनता द्वारा उठाई गई समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता बढ़ा दी गई है. उपमुख्यमंत्री ने कांटी और मुशहरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए आम जनता से सीधा संवाद किया था, जहां लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था.उपमुख्यमंत्री के निर्देशों के आलोक में, अपर समाहर्ता, राजस्व ने संबंधित विभागों के 40 अधिकारियों से अनुपालन रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को पहले ही उपलब्ध करा दिया गया था. अब इन मामलों में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी अनुपालन रिपोर्ट भेजें, अन्यथा 29 मई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में उन्हें स्वयं रिपोर्ट के साथ उपस्थित होना होगा. यह रिपोर्ट समेकित कर मुख्यालय को भेजी जाएगी.
विभिन्न विभागों से मांगी गयी रिपोर्ट
जनता द्वारा जर्जर सड़क, नाला, पुल-पुलिया, पुलिस की लापरवाही सहित कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं. इन शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट एसएसपी, नगर आयुक्त, पंचायती राज विभाग, कल्याण विभाग, खेल विभाग और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से मांगी गई है. प्रशासन का यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि जनता की समस्याओं का गंभीरता से समाधान हो और उपमुख्यमंत्री के निर्देशों का प्रभावी ढंग से पालन किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है