मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विस चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है़. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी पारदर्शिता और शुद्धता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है. मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के तहत जिले में 705 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ये केंद्र उन जगहों पर सृजित किए गए हैं जहां मतदाताओं की संख्या 1200 के मानक से अधिक थी. इस वृद्धि के साथ, जिले में अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4186 हो गई है, जो पहले 3481 थी. मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से पहले प्रखंड विकास अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण किया था और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव भी लिए गए थे. इसके अतिरिक्त, जिला समाहरणालय में एक इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर खोला गया है. यहां जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, धीरज कुमार और नीरज कुमार, इच्छुक व्यक्तियों को ईवीएम के संचालन का प्रशिक्षण दे रहे हैं. उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 40 लोग इस केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिसके लिए एक पंजी का संधारण भी किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्य के सुचारु संचालन के लिए पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है