वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पिछले चार दिनों में बढ़ी उमस के बाद बच्चों में एइस की फिर पुष्टि होने लगी है. उत्तर बिहार में अब तक 37 बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. इसमें 29 बच्चे जिले के बताये गये हैं, जबकि आठ अन्य जिलों के हैं. मंगलवार को औराई के एक बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई हैं. औराई के रहने वाले अरविंद सहनी के तीन साल के बच्चे अविनाश कुमार को एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती कराया गया था. उसकी जांच में एइएस की पुष्टि हुई. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर साहनी ने कहा कि बच्चे की हालत में सुधार होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि जहां भी डेंजर जोन है. वहां अलर्ट रहने को कहा गया है. जो भी पीड़ित स्वस्थ हो रहे हैं, उनका फॉलोअप जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है