मुजफ्फरपुर.
दस दिनों में बढ़ी उमस के बाद बच्चों में एइस की फिर से पुष्टि होने लगी है. उत्तर बिहार में अबतक 34 बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई है. इसमें 26 बच्चे जिले के हैं, जबकि आठ अन्य जिलों के. शिवहर के एक बच्चा भी बीमारी की जद में आया है. उसे चमकी बुखार आने पर पीएचसी ले जाया गया. जहां हालत में सुधार नहीं हुआ.परिजन उसे पीकू लेकर आ गये. ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजने पर एइएस की पुष्टि हुई. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर साहनी ने कहा कि बच्चे की हालत में सुधार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है