24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलएस कॉलेज में नामांकन के समय 75 फीसदी उपस्थिति का लिया जाएगा शपथ पत्र

एलएस कॉलेज में नामांकन के समय 75 फीसदी उपस्थिति का लिया जाएगा शपथ पत्र

:: बिना किसी उचित कारण के एक सप्ताह तक कक्षाओं से अनुपस्थित रहेंगे तो नामांकन रद्द

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एलएस कॉलेज में नामांकन के समय छात्रों से 75 फीसदी उपस्थिति का शपथ पत्र लिया जाये. मंगलवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई, जिसमें सत्र 2025-29 के लिए स्नातक नामांकन प्रक्रिया को सुचारु बनाना तथा विभागीय स्तर पर नामांकित छात्रों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के संदर्भ में कई निर्णय लिया गया. प्राचार्य प्रो. राय ने कहा कि छात्रों को नामांकन से पहले ही सूचित किया जाए कि जो छात्र बिना किसी उचित कारण के एक सप्ताह तक कक्षाओं से अनुपस्थित रहेंगे. उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे छात्रों के अभिभावकों से संवाद स्थापित कर उनका नामांकन रद्द करने का प्रावधान भी है. उन्होंने कहा कि नये नामांकित छात्र स्कूल के माहौल से कॉलेज के माहौल में पहली बार आ रहे हैं. इसलिए उन्हें उचित काउंसलिंग की आवश्यकता है, ताकि उनमें किसी भी प्रकार का भटकाव न हो.

प्रो. राय ने वैकल्पिक विषयों के चयन के लिए विभागीय स्तर पर छात्रों को मार्गदर्शन सुनिश्चित करने का आग्रह किया और सभी विभागों से एक ऐसा सेल बनाने को कहा, जिससे छात्र अपनी रुचि और करियर लक्ष्यों के अनुरूप सही विषयों का चयन कर सकें. कॉलेज के एनसीसी विंग द्वारा एक सहायता केंद्र भी शुरू किया गया है.

जूलॉजी विभाग में शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई बाधित

बैठक में कुछ विषयों, विशेषकर जूलॉजी विभाग में अध्यापकों की कमी पर चिंता व्यक्त की गयी. बताया गया कि जूलॉजी विभाग में एक भी स्थायी शिक्षक न होने से पठन-पाठन बाधित हो रहा है. प्रो. राय ने कॉलेज प्रशासन तथा विभागों को सजग रहने की सलाह देते हुए कहा कि नामांकन की भीड़ में असामाजिक तत्व भी कैंपस में सक्रिय हो सकते हैं. इस दौरान प्रो. राजीव झा, प्रो. सुनील मिश्रा, प्रो. विजय कुमार, प्रो. एसआर चतुर्वेदी, डॉ. एनएन मिश्रा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अर्धेंदु, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. इम्तियाज सहित अन्य विभागाध्यक्ष और शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel