:: जिले के हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर 128 बहाल होंगे प्रशिक्षण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर फिर से योग प्रशिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिये सिविल सर्जन ने निर्देश जारी किया है. साथ ही सभी योग प्रशिक्षकों को लेटर भी जारी कर दिया गया है. जिले के 128 योग प्रशिक्षक इलाज के लिए आए मरीजों को दवा देने के साथ ही योग के भी फायदे बतायेंगे. इच्छुक मरीजों को योग का महत्वपूर्ण आसन-प्राणायाम भी सिखाया जायेगा. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आयुष्मान भारत के तहत इन केंद्रों में योग प्रशिक्षक की बहाली की गयी है. योग प्रशिक्षक विमलेश कुमार ने बताया कि हर माह के अलग-अलग तिथियों में कुल 10 दिन योग की कक्षाएं संचालित की जानी है. इन योग की कक्षाओं में थायराइड, बीपी, डायबिटीज, एसिडिटी, माइग्रेन, जोड़ों में दर्द, कमर में दर्द, सर्दी- जुकाम, इम्यूनिटी बूस्टर के लिए जरूरी आसन प्राणायाम और ज्ञान दिए जाते हैं. योग प्रशिक्षक ने बताया कि एक्यूप्रेशर के जरिए भी शारीरिक कष्टों से निजात पाने का उपाय इन मरीजों को बताया जाता है. यह सभी कक्षाएं मुफ्त में संचालित होती हैं. जिसमें महिलाएं पुरुष व बच्चे भी भाग लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है