सुबह से शाम तक मंदिर में रही भीड़, बोल बम से गूंजा मंदिर
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
तीसरी सोमवारी पर बाबा को जलाभिषेक करने के लिये शुक्रवार को गरीबनाथ मंदिर में बाबा की पूजा कर कांवरिये पहलेजा के लिये रवाना हुए. मंदिर में सुबह से ही कांवरियों की भीड़ लगी रही. बोल बम और हर हर महादेव के उद्घोष से मंदिर गूंजता रहा. यहां अहले सुबह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कांवरियों का आना शुरू हो गया था. शाम तक यहां कांवरियों की भीड़ लगी रही. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि तीसरी सोमवारी पर सबसे अधिक कांवरिये पहलेजा गये हैं. इस बार डाक बम जाने वाले कांवरियों की संख्या भी अधिक है. इस बार रविवार को जलाभिषेक के लिये काफी भीड़ होने की संभावना है. हमलोगों ने इसी के अनुसार तैयारी भी की है. सेवा दल के सदस्यों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. यहां जलाभिषेक के लिये आने वाले कांवरिये रविवार की रात्रि 12 बजे का इंतजार नहीं करे, बल्कि जिस समय बाबा नगरी में पहुंचे, अपना जलाभिषेक कर दें. इससे वह भीड़ से बच सकेंगे और जलाभिषेक भी अच्छी तरह हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है