Airport: मुजफ्फरपुर. बिहार में आनेवाले कुछ वर्षों में कई शहरों में हवाई सेवा की सुविधा देने की योजना पर काम चल रहा है. बिहार में अभी पटना, दरभंगा और गया से आम लोगों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है. इसी साल पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. इस बीच उत्तर बिहार के दो एयरपोर्ट के फिर से चालू करने पर काम चल रहा है. रक्सौल और पताही एयरपोर्ट के इस साल शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन अब इस मामले में नया अपडेट आया है. मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट से अगले साल तक विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है.
इस साल नहीं शुरू हो पायेगा पताही एयरपोर्ट
मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि उत्तर बिहार में 2026 से नये एयरपोर्ट शुरू करने की योजना है. बिहार में कई हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट से अगले साल उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पताही एयरपोर्ट के रनवे का भी विस्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए आवश्यकतानुसार जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा. मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट शुरू होने के बाद आसपास के जिलों में हवाई सेवा और सुलभ हो जाएगी. अभी मुजफ्फरपुर के लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए दरभंगा या पटना जाना पड़ता है. पताही हवाई अड्डा शुरू होने से देश के प्रमुख शहरों के लिए यहीं से फ्लाइट मिलने लगेगी.
पटना से जल्द शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय उड़ान
उत्तर बिहार में अभी एक ही एयरपोर्ट दरभंगा हवाई अड्डा चालू है. सरकार इस क्षेत्र में अन्य शहरों में भी एयरपोर्ट शुरू करने की योजना बना रही है. इसमें रक्सौल, बीरपुर, वाल्मीकि नगर, मधुबनी और सहरसा जैसे शहर शामिल हैं. बिहार में अभी दरभंगा, पटना और गया एयरपोर्ट से विमानों का संचालन होता है. राज्य सरकार का दावा है कि इस साल सीमांचल क्षेत्र में स्थित पूर्णिया एयरपोर्ट भी चालू कर दिया जाएगा. इधर दरभंगा और पटना एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है. पटना एयरपोर्ट से इसी साल कुछ देशों के लिए हवाई सेवा शुरू की जा सकती है.
Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड