23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 को पीएमजी ग्रुप की बैठक से पूर्व सभी विभाग उपलब्ध कराये प्रतिवेदन

All departments should provide reports

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 18 जुलाई को होने वाले डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप (पीएमजी) की बैठक डीएम की अध्यक्षता में होनी है. इसको लेकर सभी संबंधित विभाग को पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के तहत किये गये कार्रवाई का अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि उसका जिला का समेकित प्रतिवेदन तैयार कर बैठक में इसे प्रस्तुत किया जा सके. इस संबंध में जिला योजना पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया है. विगत बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित सड़कों का पांच साल तक मेंटेनेंस का मामले सामने आ ने पर जांच के लिए कुछ सड़कों की सूची पदाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी थी, जिसमें जांच प्रतिवेदन विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध कराने को कहा गया था. वहीं इसी विभाग के अंतर्गत ग्रामीण कार्यप्रमंडल पूर्वी टू में मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क पथ में शीघ्र नापी के निर्देश दिये गये थे. इसमें कुछ सड़कों में अधियाचना अप्राप्त, कुछ में त्रुटि निराकरण के लिए वापस, कुछ में फीस आंकलन के मामले थे. इसमें संबंधित अभियंता को जिला भू-अर्जन कार्यालय से संपर्क कर तेजी से आगे की कार्रवाई के निर्देश दिये गये. वहीं अखाड़ाघाट जीरोमाइल सड़क के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व नाला निर्माण के प्रस्ताव को विभाग से समन्वय कर प्रस्ताव स्वीकृति के प्रयास के लिए कहा गया था. वहीं रामदयालु व गोबरसही में प्रस्तावित आरओबी निर्माण के प्रगति के बारे में बताया गया था कि तकनीकी मूल्यांकन चल रहा है. वहीं जिला भू अर्जन पदाधिकारी को परियोजनावार और मौजावार प्रगति प्रतिवेदन के साथ भाग लेने के निर्देश दिये गये थे. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अब तक किये गये कार्रवाई संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel