हंगामे की सूचना मिलते ही विवि थाना पुलिस मौके पर पहुंची
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू के स्नातकोत्तर (पीजी) इतिहास विभाग में नामांकन प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर युवक ने जमकर हंगामा किया. युवक ने कम अंक वाले छात्रों से पैसे लेकर नामांकन देने का आरोप लगाया. इससे विवि के पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पहले भी इस संबंध में विवि के कईअधिकारियों से फोन पर संपर्क कर चुका था. मंगलवार को वह लिखित आवेदन लेकर सीधे डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंचा. वहां पहुंचते ही उसने हंगामा शुरू कर दिया और विवि के वरीय अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने लगा. कार्यालय में मौजूद कॉलेज के शिक्षकों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन शांत होने की बजाय उसका स्वर और तेज होने लगा. जब उससे लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया, तो वह और भड़क गया. युवक का आरोप था कि उसकी बहन का नामांकन पीजी विभाग में नहीं किया गया, जबकि कम अंक वाले छात्रों को पैसे लेकर प्रवेश दिया गया है. उसने डीएसडब्ल्यू कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. उसने आसपास के कमरों में घुसकर भी कर्मियों को बाहर निकलने के लिए मजबूर किया और डीएसडब्ल्यू को भी कार्यालय से बाहर जाने को कहा. सूचना मिलते ही विवि थाने की पुलिस टीम भी पहुंची. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने युवक को समझाने का प्रयास किया और उसे लिखित शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. इसके बाद युवक वहां से चला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है