22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13.67 करोड़ की लागत से बिहार के इस जिले में होगा आम्रपाली ऑडिटोरियम का पुनर्निर्माण, एक साथ बैठ सकेंगे 800 लोग

Muzaffarpur News: नये सिरे से निर्माण होने वाले आम्रपाली ऑडिटोरियम में 750-800 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और इसमें नये ऑडियो-विजुअल उपकरण, आरामदायक सीटें और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला में घिरनी पोखर के सौंदर्यीकरण के बाद अब मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क के पास बने आम्रपाली ऑडिटोरियम का नये सिरे से निर्माण होगा. राज्य सरकार ने इसके लिए 13.67 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी है. इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए नगर विकास और आवास विभाग ने वित्तीय वर्ष के अंत में सहायक अनुदान के रूप में एक करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. अब नगर निगम तेजी से ऑडिटोरियम के पुनर्निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा.

सांस्कृतिक गतिविधियों को देगा बढ़ावा

आम्रपाली ऑडिटोरियम का पुनर्निर्माण मुजफ्फरपुर के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है. लंबे समय से, शहर में एक आधुनिक और सुसज्जित ऑडिटोरियम की कमी थी, जिससे बड़े कार्यक्रमों और सांस्कृतिक आयोजनों का आयोजन करना मुश्किल हो गया था. यह नया ऑडिटोरियम न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि शहर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए एक प्रमुख स्थल के रूप में भी काम करेगा.

मंत्री ने पूरे किए वादे

मंत्री नितिन नवीन ने अपने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान महापौर निर्मला साहू और नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अनुरोध पर ऑडिटोरियम के पुनर्निर्माण और घिरनी पोखर के सौंदर्यीकरण का वादा किया था. अब सरकार ने दोनों परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है, जो मुजफ्फरपुर के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कारण कि इन दोनों प्रोजेक्ट काफी समय से लंबित था.

इसे भी पढ़ें:31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा

क्या बोली महापौर

महापौर निर्मला साहू ने कहा कि तत्कालीन मंत्री नितिन नवीन ने अपने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान ही इसकी घोषणा की थी. मेरे कहने पर उन्होंने खुद मुजफ्फरपुर शहर में एक भव्य ऑडिटोरियम की आवश्यकता को महसूस किया था. नये सिरे से आम्रपाली ऑडिटोरियम के निर्माण से शहरवासी काफी लाभान्विंत होंगे.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले नगर आयुक्त

नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि मुजफ्फरपुर को आने वाले समय में कई और बड़ी परियोजनाएं मिलेंगी. सरकार इन परियोजनाओं को एक-एक करके मंजूरी दे रही है, जो शहर के विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया को पूर्ण करा कार्य प्रारंभ कराये जायेंगे.”

इसे भी पढ़ें: पटना से राजगीर की घट जाएगी दूरी, जल्द शुरू होगा राजगीर-करौटा टूरिस्ट वे

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel