क्षमता से अधिक सवारी और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, चालक फरार मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार में जा रहा एक ई-रिक्शा अचानक असंतुलित होकर पलट गया, जिससे एक आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के मुताबिक, हादसे में बच्चे के पैर की हड्डी टूट गई है और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थीं और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था. अचानक एक मोड़ पर रिक्शा का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने रिक्शा को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है