पारू़ थाना क्षेत्र के जयमलडुमरी गांव में बुधवार को खेलने के दौरान घर के सामने पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मिंटू महतो के तीन साल के पुत्र बन्नो कुमार की मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बन्नो दरवाजे पर खेल रहा था. इसी दौरान वह घर के सामने पानी से भरे गड्ढे के पास चला गया था, जिससे पैर फिसलने से वह गड्ढे में डूब गया. काफी देर बाद परिजनों ने बन्नो को घर पर नहीं देख उसकी खोजबीन की, तो गड्ढे में उपलाता शव दिखा. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ ग्रामीणों ने बताया कि मिंटू महतो यूपी के मऊ में मजदूरी करता है. बन्नो दो भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है