प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के मटइया निवासी गणपत राय (70) की मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ वृद्ध के पुत्र मंटू कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर चाचा हरेंद्र राय से विवाद हुआ था. उसके पिता के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना हुई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. इलाज के लिए उन्हें शहर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गयी है़ परिजन की लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है