प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा व हरपुर बक्श चौक के बीच रघई कोठी के समीप बस व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के समय वृद्ध अपनी बेटी से मिलने बाइक से जा रहे थे़ इसी दौरान हादसा हो गया़ वृद्ध की पहचान घोसौत पंचायत के झोंझा गांव निवासी ब्रह्मदेव राय के 60 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू यादव के रूप में हुई़ घोसौत के मुखिया अखिलेश राम ने बताया कि अपनी बाइक से वे शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे बेटी की ससुराल गिद्धा फुलवरिया जा रहे थे. रास्ते में रघई कोठी के समीप तेज रफ्तार से मुजफ्फरपुर से आ रही बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वृद्ध को दो पुत्र व तीन पुत्री है, जिनमें नीलम कुमारी (27), पप्पू कुमार (25), सुगी कुमारी (20), गोलू कुमार (15) और संबल कुमारी (13) है. हादसे के बाद पत्नी शिखा देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रोते-रोते हाल बेहाल है. थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुत्र के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है