वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी प्रवक्ता अनीश कुमार को दी है. पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया. मौके पर विधान परिषद के उपनेता सह जदयू कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ, विधान परिषद सदस्य सह मुख्य सचेतक संजय गांधी, मुख्यालय प्रभारी संस्थापक सह प्रदेश महासचिव चंदन सिंह, और मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल भी उपस्थित रहे. मनीष मंडल ने अनीश कुमार को मनोनयन पत्र मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जब से अनीश कुमार को यह जिम्मेदारी मिली है, मुजफ्फरपुर मीडिया सेल की टीम उनके नेतृत्व में हमेशा पूरे बिहार में उत्तम कार्यशैली में शीर्ष चार स्थानों में रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर मीडिया सेल के सिपाही पूरी निष्ठा और मजबूती से काम करेंगे. जिला जदयू अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने भी अनीश कुमार के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अनीश कुमार कड़ी मेहनत और संघर्ष करने वाले साथी हैं. मीडिया सेल का जिलाध्यक्ष बनने पर जदयू नेता शैलेश कुमार शैलू, सौरभ कुमार साहेब, प्रो अरुण पटेल, हरिवंश नारायण सिंह, रमेश कुमार ओझा, मनोज सिंह, विजय कुशवाहा, अशोक चौधरी, युवा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रंजन कुमार, मनोज कुशवाहा, संतोष सिंह, सोनी तिवारी, प्रो संगीता, सुधा चौधरी, संजीव कुमार, विजय कुमार प्रभात, नीरज कुमार, धनंजय भारती, मनीष कुमार सिंह, मालती देवी, सुधांशु कुमार, वंदना मिश्रा, नीरज चौधरी, मुकेश कुमार, अबीर हुसैन, पंकज कुमार, अनिल सिंह, शिव पूजन, विक्रम यादव, हुकदेव यादव, मुकेश कुमार सिंह सहित कई अन्य लोगों ने भी हर्ष व्यक्त किया है.:: फोटो दीपक ::: 09डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है