24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई रिक्शा चालक की मौत पर फूटा आक्रोश, थाने के सामने शव रख प्रदर्शन

ई रिक्शा चालक की मौत पर फूटा आक्रोश, थाने के सामने शव रख प्रदर्शन

:: शनिवार सुबह निकले और शाम तक नहीं लौटे, सुबह में बांध पर मिला शव

:: नगर एसडीपीओ-1 मौके पर पहुंचे, समझाने के बाद भी मानने को तैयार नहीं थे लोग

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट बांध रोध निवासी ई-रिक्शा चालक बैद्यनाथ पटेल (40 वर्ष) का शव रविवार की सुबह बांध किनारे मिला. शव मिलने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. परिजनों ने पीट- पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव को लेकर लोग सिकंदरपुर थाने पहुंच गये.थाना के सामने सड़क पर शव रखकर लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़क जाम कर लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आक्रोश बढ़ता देख वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गयी. नगर एसडीपीओ-1 सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे. उनके समझाने के बाद भी लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे बीते तीन वर्षों से ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका गया है. मृतक के भाई अमर कुमार ने बताया कि रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि बैद्यनाथ सड़क पर गिरे पड़े हैं. परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें एसकेएमसीएच लेकर गये. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंची और साक्ष्य संग्रहित किया. थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मृतक के सिर पर हल्की चोट का निशान मिला है, लेकिन आसपास खून का कोई निशान नहीं था. आशंका है कि वे किसी बीमारी की वजह से बेहोश होकर गिर गए होंगे. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :

बैद्यनाथ पटेल ही पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. उसके तीन बच्चे हैं. बड़ा बेटा अनुज (21), बेटी साक्षी (18) और छोटा बेटा अनुज (16) वर्ष के हैं. पत्नी गृहिणी है. मृतक के पड़ोसी रणजीत चौधरी ने बताया कि वे शनिवार की सुबह 6 बजे घर से निकले थे. रात्रि में करीब 11:30 बजे किसी ने बताया कि उसका शव बांध पर पड़ा हुआ है. देखने पर शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं. आशंका है कि हत्या कर किसी ने शव को यहां फेंक दिया है.

परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक

नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल व, जनसुराज के नेता सह वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल भी मृतक के परिजनों से मुलाकात की.उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

कोट

शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटनास्थल पर खून के निशान नहीं मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी है. एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

सुरेश कुमार, नगर डीएसपी एक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel