वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज के परिजनों के ठहरने के लिये बने मॉडर्न गेस्ट हाउस में अब एएनएम स्कूल की छात्राएं रहेंगी. सोमवार को गेस्ट हाउस का निरीक्षण करने आरडीडीएच डॉ सरिता शंकर पहुंची. उन्होंने एक तले से चार तले तक निरीक्षण किया और अधीक्षक बाबू साहब झा से कहा कि एएनएम स्कूल की छात्राओं का हॉस्टल जबतक नहीं बनता है. तबतक उन्हें इसी में रहने दिया जाय. हालांकि अधीक्षक ने जिलाधिकारी से परमिशन मिलने के बाद रहने की अनुमति देने की बात कही है. आरडीडीएच डॉ सरिता शंकर ने कहा कि एएनएम स्कूल की छात्राओं के रहने के लिये जो भवन है, उसे तोड़ कर नया बनाना है. ऐसे में छात्राओं को तत्काल इस भवन में शिफ्ट किया जायेगा. भवन बनने के बाद फिर एएनएम की छात्राएं अपने हॉस्टल वापस लौट जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है