::: सदर अस्पताल रोड में भव्य द्वार बनाने के साथ जगह-जगह साइन बोर्ड आदि लगाने का हुआ था निर्णय
::: पार्क की व्यवस्थाएं सुधरी लेकिन नहीं मिली उचित पहचान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क, जिसके कायाकल्प और एक भव्य प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर महीनों पहले नगर निगम बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति ने हरी झंडी दे दी थी. लेकिन, यह पार्क आज भी अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहा है. तमाम सुधारों के बावजूद, यह पार्क शहर के नक्शे पर एक गुमनाम चेहरे जैसा है, जहां आने वाले लोग अक्सर इसके अस्तित्व से अनजान रहते हैं. छह महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सदर अस्पताल रोड से बनने वाला प्रस्तावित भव्य द्वार एक सपना बना हुआ है और प्रशासनिक उदासीनता के कारण पार्क सहित आसपास के महत्वपूर्ण कार्यालयों का कोई साइन बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. जबकि, निगम सरकार व प्रशासन ने पार्क को एक नया स्वरूप देने और इसे शहर के प्रमुख आकर्षणों में से एक बनाने की घोषणा की थी. विशेष रूप से सदर अस्पताल रोड से एक विशाल और आकर्षक प्रवेश द्वार बनाने की योजना थी, जिससे पार्क की दृश्यता बढ़ती और अधिक लोग इसकी ओर आकर्षित होते. लेकिन, ये सभी योजनाएं अब तक अधूरा सपना बनी हुई हैं. यह स्थिति न केवल शहर के विकास पर सवाल उठाती है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकताओं को भी दर्शाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है