स्वयंसेवक संगठन सेवा शिविर की कर रहे तैयारी दूसरी से चौथी सोमवारी तक लगेगा शिविर सावन की शुरुआत में अब नौ दिन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन में इस बार कांवरियों के लिये गोराैल से रामदयालु तक तीन बड़े कांवरिया शिविर लगाये जायेंगे, जिसमें करीब 80 हजार से अधिक कांवरियों के भोजन, नाश्ते, मालिश और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था रहेगी. बोलबम सेवा समिति सावन के दूसरी, तीसरी और चौथी सोमवारी पर गोरौल में शिविर का आयोजन करेगा. संगठन के मीडिया प्रभारी आनंद मोदी ने बताया कि समिति के 125 सदस्यों की भागीदारी होगी. जिसमें कांवरियों के भोजन सहित नाश्ते और मेडिकल की सुविधा होगी. शिविर में तीस हजार कांवरियों के भोजन का लक्ष्य रखा गया है. यहां प्रत्येक शनिवार की सुबह से रविवार की सुबह तक शिविर लगेगा. इसके अलावा चंद्रहट्टी में भी एक बड़े शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मारवाड़ी युवा मंच भी सावन के दूसरी, तीसरी और चौथी सोमवारी पर रविवार को रामदयालु के बाघ वाली पोखरी के पास कांवरिया शिविर का आयोजन कर रहा है. यहां भी कांवरियों के भोजन, नाश्ते, चाय, शरबत सहित मेडिकल की सुविधा रहेगी. यहां कांवरियों के स्नान और विश्राम के लिये भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. मंच के सचिव विकास मारोदया ने कहा कि सावन की दूसरी सोमवारी पर हर साल 25 से 30 हजार कांवरिये शिविर में आते हैं, तीसरी सोमवारी पर कांविरयों की भीड़ तिगुनी हो जाती है. इस बार भी हमलोग भी ऐसी ही व्ववस्था कर रहे हैं, जिससे आने वाले सभी कांवरियों को सारी सुविधाएं प्रदान की जा सके. इसके लिये मंच की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है