सरकार के कदम को बताया सराहनीय
मुजफ्फरपुर. पूर्व सांसद व भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बिहार सरकार के कलाकार पेंशन योजना की घाेषणा का स्वागत किया है. कहा कि कलाकारों के हित में यह योजना अत्यंत जरूरी थी और इसके लागू होने से राज्य के हजारों कलाकारों को सामाजिक व आर्थिक संबल मिलेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में कलाकार आयोग का गठन करने की मांग रखी.विधायक पंकज मिश्रा के नेतृत्व में सरकार आयोग के गठन की दिशा में सार्थक पहल करेगी.मौके पर सोनू सिंह, रोहित ठाकुर, बबलू बजाज, बंटी सिंह बावला सहित अन्य कलाकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है