पर्यटन व कला संस्कृति विभाग ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पर्यटन व कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने सोमवार को रामदयालु टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर शिव भक्ति पर आधारित भजनों और नृत्य की प्रस्तुति की गयी. शुभारंभ जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा के संबोधन से हुआ. प्रथम प्रस्तुति पटना की गायिका शिखा कुमारी गुप्ता ने शिव भजन हर हर शंभु और मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा से की. इनके भजनों पर श्रोता देर तक तालियां बजाते रहे. गायिका रेखा झा ने मैथिली भाषा में शिव भजन उगना कतऽ गेलऽ, जोगिया मोर जगत सुखदायक की प्रस्तुति दी, जिसे श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली. इनके साथ आर्गन पर जयशंकर श्री, ढोलक पर दिलीप कुमार, ऑक्टोपैड पर चंदन पांडेय की प्रस्तुति हुई. राधा सिन्हा और अविनाश कुमार ने शिव-पार्वती पर आधारित भावनात्मक युगल नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया. इसके बाद रामदुलारी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी व पैंपर एंड केयर फाउंडेशन के कलाकारों ने पारंपरिक शिव गीतों की भावविह्वल प्रस्तुति दी, जिसमें गायक विक्की कुमार तिवारी ने शंभु बाबा व गायिका काजल सिंह ने “ओम् नमः शिवाय भजन से भक्तों को आह्लादित किया. इस दौरान उज्ज्वल राज, ऋषि राज, मणिभूषण कुमार, राजा और संजीत कुमार ने ढोलक, ढोल, ऑक्टो, तबला और आर्गन पर संगत किया. गायक कुंदन कुमार ने हाथी न घोड़ा, चल रे कांवरिया शिव के धाम की प्रस्तुति से वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया. संगत कलाकारों में कीपैड ऑर्गन पर आयुष कुमार, ढोलक पर आकाश कुमार और ऑक्टो पैड़ पर रोहित राय ने संगत किया. मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन गोपाल फलक ने कियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है