24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baba Bageshwar: बिहार के इस जिले में सजने जा रहा ‘बाबा बागेश्वर’ का दिव्य दरबार, अनिरुद्धाचार्य भी सुनाएंगे कथा

Baba Bageshwar: मुजफ्फरपुर में 21-22 मई को धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा. पताही मैदान में विशाल आयोजन, लाखों श्रद्धालुओं की संभावना, सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष प्रबंध किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Baba Bageshwar: मुजफ्फरपुर जिले के पताही चौसमा मैदान में 21 और 22 मई को बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा. यह कार्यक्रम धार्मिक आस्था और भक्ति का केंद्र बनने जा रहा है. सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. आयोजन समिति और जिला प्रशासन ने मिलकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, व्यवस्था और अन्य जरूरी प्रबंधों का निरीक्षण कर लिया है. बाबा धीरेन्द्र शास्त्री 20 मई की संध्या मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे और 21 मई को कथा वाचन करेंगे. इसके बाद 23 मई से 27 मई तक इसी स्थल पर आचार्य अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन किया जाएगा.

विशाल पंडाल और लाखों श्रद्धालुओं की उम्मीद

सेवा संस्थान के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 700 फीट लंबा और 200 फीट चौड़ा भव्य पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें एक साथ 50 हजार से अधिक श्रद्धालु बैठ सकते हैं. आयोजन की शुरुआत 19 मई को कलश यात्रा से होगी. आयोजन स्थल पर जल, प्रसाद, पार्किंग, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है. आयोजन समिति को दो से ढाई लाख श्रद्धालुओं की उपस्थिति की उम्मीद है, जिसमें विभिन्न जिलों से आने वाले भक्तों की बड़ी संख्या शामिल होगी.

कड़ी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था

एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने जानकारी दी कि बाबा के आगमन और कथा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ढील नहीं बरती जा रही है. सीसीटीवी कैमरे, महिला और पुरुष पुलिस बल, अग्निशमन दल और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात की जाएंगी. कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए अलग-अलग जिलों से आने वाले वाहनों के लिए विशेष पार्किंग जोन बनाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.

ALSO READ: Bihar Teacher News: ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़-झाला! महिला शिक्षक की इन और पुरुष टीचर करता एग्जिट

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel