Baba Bageshwar: बिहार में एक बार फिर बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लगने जा रहा है. बाबा के दरबार को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहली बार बिहार के मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, जिले में बाबा का आगमन 20 मई 2025 को तय हुआ है. बाबा के कार्यक्रम को लेकर सिर्फ प्रशासनिक अनुमति बाकी है. मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 20 मई 2025 को बाबा बागेश्वर मुजफ्फरपुर के पताही फोरलेन के पास D.P.S स्कूल के बगल में स्थित मैदान में दिव्य दरबार लगाएंगे. बाबा मुजफ्फरपुर में 21 मई तक रहेंगे. बता दें, पताही के राधानगर चौसिमा में 19 से 28 मई तक विष्णु महायज्ञ आयोजित हो रहा है.
मुजफ्फरपुर में बाबा के कार्यक्रम का शेड्यूल

मुजफ्फरपुर और आसपास के भक्त बाबा के दरबार की लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे. अब भक्तों का वह इंतजार जल्द ही समाप्त होने जा रहा है. रविवार को मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान से जुड़े लोग मुंबई में बाबा बागेश्वर के कथा स्थल पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और मुजफ्फरपुर आने का न्यौता दिया, जिसके बाद बाबा ने एक दिन के कार्यक्रम की स्वीकृति दी है. बता दें, बाबा बागेश्वर 20 मई को नई दिल्ली से सुबह चार्टर्ड प्लेन से दरभंगा हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से वे सड़क मार्ग से होते हुए सीधे कथा स्थल पर आएंगे.
अनिरुद्धाचार्य का भी कथावाचन

पताही राधानगर चौसिमा में होने वाले विष्णु महायज्ञ में वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का 5 दिनों का कथावाचन भी आयोजित है, जो 23 मई से 27 मई के बीच होगा. बाबा बागेश्वर के रात्रि विश्राम और कार्यक्रम को लेकर जल्द ही मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान की बैठक होगी. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी जाएगी. बता, इससे पहले बीते महीने बाबा बागेश्वर बिहार के गोपालगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपना दिव्य दरबार लगाया था. बाबा के दरबार में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे थे.
ALSO READ: “49 रुपए दीजिए करोड़पति बना दूंगा…” IPL में सट्टेबाजी के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार