कांवरिया मार्ग के सभी खाद्य-पदार्थ दुकानों की होगी जांच उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन के मौके पर कांवरियों को खराब खाद्य-पदार्थ दिया गया तो दुकानदरों को पेनाल्टी देनी होगी. खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी किया है. सावन के प्रत्येक शनिवार व रविवार को कुढ़नी से गरीबनाथ मंदिर तक मिठाई दुकानों और भोजनालय के खाद्य-पदार्थों की जांच होगी. इस दौरान अशुद्ध या खराब खाद्य-पदार्थ होने पर दुकानदारों को नोटिस किया जायेगा और उनसे पेनाल्टी वसूली जायेगी. जांच के लिए टीम गठित कर ली गयी है. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि कांवरिया मार्ग स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया जायेगा. अशुद्ध दिखने वाले खाद्य-पदार्थों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा जायेगा. यदि खराब खाद्य पदार्थ पाया गया तो विभाग कार्रवाई करेगा. जांच दल स्वंयसेवी संगठनों के शिविर में भी जाकर कांवरियों को दी जाने वाली खाद्य-पदार्थों की जांच करेगा. एक महीने तक यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. शहर की मिठाई दुकानों की भी जांच होगी. पिछले साल जिन दुकानदारों को निर्देश दिया गया था, उनके दुकानों की भी जांच होगी. निर्देश का पालन नहीं करने पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. विभाग द्वारा इसका निर्देश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है