दीपक-20
एनबीआइ ने किया कार्यशाला व जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजनमुजफ्फरपुर.
एनबीआइ ने मिठनपुरा स्थित सभागार में बज्जिका मैन्युस्क्रिप्ट पेंटिंग कार्यशाला व जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. संयोजन संस्थापक व निदेशक आनंद कुमार ने किया. निफ्ट के लेदर डिजायन विभाग के प्रोजेक्ट हेड व विभागाध्यक्ष डॉ उज्ज्वल अंकुर ने भी संबोधित किया. उन्होंने तीन हजार वर्षों से अधिक पुरानी बज्जिका लोक-संस्कृति, इतिहास व बज्जिका कला की विशिष्टता के बारे में बताया. कहा कि बज्जिका मैन्युस्क्रिप्ट पेंटिंग पारंपरिक चित्रकला से भिन्न व विशिष्ट शैली है.मुख्य अतिथि साहित्य की अनुवादक एसटीओ पदाधिकारी डॉ पद्मिनी भटनागर और एनबीटी के प्रशासनिक अधिकारी योगेश उपाध्याय व डॉ विश्वजीत मौजूद रहे. उन्होंने प्रकाशन क्षेत्र में संपादन की भूमिका को विद्यार्थियों को बताया.साहित्यकार डाॅ भावना, हेमा सिंह, रंगकर्मी रमेश रत्नाकर, एनबीआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल फलक व डॉ विजयेश बज्जिका भाषा, साहित्य, कविता, कथा व नाटक में बज्जिका शैली के समृद्ध उपयोग पर बल दिया. मौके पर विभिन्न कॉलेजों के 335 से अधिक छात्र-छात्राएं रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है