23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बंद: राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में बैंक यूनियन का विरोध प्रदर्शन

Bank unions protest in support of nationwide

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

देशभर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 9 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में मंगलवार को मुजफ्फरपुर में विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया.

बैंक यूनियन का विरोध प्रदर्शन: निजीकरण और पुरानी पेंशन बहाली की मांग

राष्ट्रव्यापी हड़ताल की पूर्व संध्या पर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मुजफ्फरपुर शाखा प्रांगण में एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) के प्रदेश महासचिव कामरेड मृत्युंजय मिश्रा की अध्यक्षता में हुए इस प्रदर्शन में वक्ताओं ने देश के वित्तीय व श्रमिक क्षेत्र से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला और केंद्र सरकार की श्रमिक एवं जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की. वक्ताओं ने बताया कि इस हड़ताल की प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और बीमा कंपनियों को मजबूत किया जाए.

बैंकों व एलआईसी में निजीकरण-विनिवेश को अविलंब रोका जाए.

बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई वृद्धि को रद्द किया जाए.

सभी सरकारी सामान्य बीमा कंपनियों का एकीकरण किया जाए.

स्थायी रिक्तियों पर पारदर्शी भर्ती हो और आउटसोर्सिंग व संविदा रोजगार की प्रथा समाप्त हो.

एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए.

कॉरपोरेट द्वारा लिए गए खराब ऋणों की सख्ती से वसूली हो.

आम ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवा शुल्क कम हो और जीवन तथा स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी समाप्त हो.

श्रमिक विरोधी श्रम संहिताओं को वापस लिया जाए और ट्रेड यूनियनों के अधिकारों में हस्तक्षेप बंद हो.

वक्ताओं ने जोर दिया कि यह हड़ताल न केवल बैंकिंग और बीमा क्षेत्र के कर्मचारियों की, बल्कि देश के समस्त मेहनतकश वर्गों की आवाज है. यह एकजुटता सरकार की जनविरोधी नीतियों और श्रमिक हितों की उपेक्षा के विरुद्ध समय की मांग है. विरोध प्रदर्शन में बीपीबीईए मुजफ्फरपुर जिला समिति के उपमहासचिव पंकज कुमार ठाकुर सहित कई अन्य नेताओं और सदस्यों ने अपने विचार रखे और सभी से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की.मुख्य वक्ता के रूप में बीपीबीईए मुजफ्फरपुर जिला समिति के उपमहासचिव पंकज कुमार ठाकुर, मनीष कुमार, संजय कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, अविनाश कुमार, संजय पांडेय, अनिल कुमार, अंजनी कुमार शर्मा, सरोज कुमार, विमल बहादुर, सर्वेश कुमार, विवेक कुमार धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य ने अपने विचार रखे.ऑटो संघ भी हड़ताल में शामिल, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी

मुजफ्फरपुर. 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ भी शामिल रहेगा, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि इमरजेंसी सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा, जैसे किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाना. यह बात ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के प्रधान कार्यालय में ऑटो संघ और सीटू यूनियन सदस्यों के साथ हुई बैठक में कही गयी. बैठक में वक्ताओं ने इस हड़ताल को शहर से गांव तक सफल बनाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 44 लेबर लॉ को बदलकर केवल 4 लेबर लॉ लागू करना चाहती है, जो मजदूरों के अधिकारों को समाप्त करने की साजिश है. सीटू जिला कमेटी इस साजिश के खिलाफ हड़ताल का पूरा समर्थन करती है. बैठक की संयुक्त अध्यक्षता सीटू के जिला प्रभारी कॉमरेड सुदेश्वर सहनी, ऑटो संघ के अध्यक्ष ए.आर. अन्नू और महासचिव मोहम्मद इलियास ईलू ने की और सभी सदस्यों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में मुकुंद कुमार, मो सलीम , मो हारून, कामिनी कुमारी, नमिता सिंह सभी ने हड़ताल को सफल बनाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel