Bihar: मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर चौक निवासी उज्ज्वल मणि अपनी बुलेट बाइक (नंबर BRO6BW5387) को हमेशा घर की पार्किंग में ही रखते थे. 31 जुलाई की सुबह उनके मोबाइल पर अचानक एक हजार रुपये के ट्रैफिक चालान का मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि पटना के दिनकर गोलंबर के पास उसी नंबर की बाइक का फोटो खींच गया है.फोटो में दो युवक बिना हेलमेट नजर आ रहे थे.
आरोपी की पहचान के लिए जांच जारी
पहले उज्ज्वल को यह तकनीकी गड़बड़ी लगी, लेकिन फोटो और मौके की पुष्टि के बाद साफ हुआ कि उनकी बाइक की नंबर प्लेट का कोई और व्यक्ति उपयोग कर रहा है. उज्ज्वल ने काजी मोहम्मदपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला बाइक नंबर की क्लोनिंग और फर्जीवाड़े का मानते हुए जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि दिनकर गोलंबर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली जा रही है ताकि असली आरोपी की पहचान की जा सके.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
लगातार हो रही है इस तरह की घटनाएं
इस तरह की घटनाएं अब बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार सामने आ रही हैं, जिसमें अपराधी दूसरों के वाहन नंबर का क्लोन कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं.पता चलते ही चालान का दंड असली मालिक को भुगतना पड़ता है. पुलिस ने अपील की है कि ऐसी स्थिति में तत्काल थाने में आवेदन दें और चालान की कॉपी संलग्न करें, जिससे जांच प्रक्रिया शुरू हो सके.
इसे भी पढ़ें: BJP: तेजस्वी के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी आईटी सेल चीफ बोले- फर्जी खबर की खुली पोल