मुजफ्फरपुर.
बैरिया स्थित अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल बस स्टैंड गोलंबर का जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जायेगा. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने इस संबंध में नगर आयुक्त को निर्देश जारी किये हैं, जिसमें 15 अगस्त से पहले गोलंबर में फाउंटेन से संबंधित सभी कार्य और बैकुंठ शुक्ल बस स्टैंड के प्रवेश व निकास द्वार पर गेट बनाने का निर्देश दिया गया है. यह पहल अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह के संस्थापक सचिव सह अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ला द्वारा आयुक्त को समर्पित एक पत्र के बाद हुई है. उन्होंने गोलंबर के सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया था. आयुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की. बताया कि अधिकारियों ने गोलंबर में सबमर्सिबल बोरिंग मोटर की व्यवस्था कर दी है और फाउंटेन की मरम्मत भी शीघ्र ही कर दिये जाने की सूचना मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है