23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंफ्रास्ट्रक्चर में मुजफ्फरपुर बना देश का नंबर वन आकांक्षी जिला

Muzaffarpur became the country's number one aspiring district

नीति आयोग द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर का डेल्टा स्कोर 84 प्रतिशत मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर ने इंफ्रास्ट्रक्चर आधारभूत संरचना के क्षेत्र में पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. नीति आयोग द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर का डेल्टा स्कोर 84 पतिशत रहा, जो इस श्रेणी में उच्चतम है. आधारभूत संरचना के सभी सूचकांक में जिला ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है. इसमें मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में नेट कनेक्टिविटी का विस्तार शामिल है, जिससे संचार सेवाएं की तरह ही सरल और सुगम हुई हैं. अब पंचायतों में भी लोक सेवाओं का अधिकार के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है, और ग्रामीणों को दूरस्थ प्रखंड या जिला मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. इसके साथ ही, सभी पंचायतों में सड़क कनेक्टिविटी का व्यापक विस्तार किया गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सभी मुख्य सड़कों से गांवों को जोड़ा गया है, जिससे न केवल गांव आपस में जुड़े हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र शहरों से भी जुड़कर विकास की नयी राह पर अग्रसर है. यह ग्रामीणों के आवागमन को सुरक्षित और सुगम बना रहा है.एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 99% लक्ष्य की प्राप्ति है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद और गरीब लोगों को रहने के लिए घर मिल गए हैं, और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार आया है.यह पहली बार नहीं है जब मुजफ्फरपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. जून 2024 में स्वास्थ्य एवं पोषण प्रक्षेत्र में भी मुजफ्फरपुर जिले को प्रथम स्थान मिला था. इसके अतिरिक्त, दिसंबर 2024 में भी ओवरऑल थीम के तहत मुजफ्फरपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया था.नीति आयोग ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए मुजफ्फरपुर जिले को ₹10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है. इस राशि का उपयोग जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के सर्वांगीण विकास कार्यों को गति देने के लिए किया जाएगा. यह फंड न केवल नई आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में मदद करेगा, बल्कि जिला वासियों की सुविधाओं में व्यापक वृद्धि करेगा और मानव जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाएगा. जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स, संबंधित स्टाफ, ब्लॉक और जिला स्तर के अधिकारियों को बधाई दी है, और उनके समर्पण तथा कड़ी मेहनत को इस सफलता का श्रेय दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel