उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मध्य विद्यालय, कांटी कस्बा में शनिवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए. इस मौके पर मुख्य अतिथि वरीय उप समाहर्ता जूली पांडेय व विशिष्ट अतिथि शिक्षिका जूली कुमारी शामिल हुए. इस मौके पर व्यावसायिक कौशल, स्वास्थ्य व स्वच्छता, पोषण और वित्तीय साक्षरता, बाल अधिकार व पॉक्सो एक्ट पर चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि जूली पांडेय ने बालिका सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए हमें जागरूक होना होगा. विषय विशेषज्ञ के रूप में जूली कुमारी ने वित्तीय साक्षरता, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि बालिकाओं में शारीरिक बदलाव के साथ मानसिक और भावनात्मक बदलाव को भी ध्यान में रखना चाहिए. संतुलित आहार का उपयोग कर हम एनीमिया जैसे रोग से बच सकते हैं. अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र, पुष्प हार और पुष्प गुच्छ देकर शिक्षिका श्वेता कुमारी, ज्योति कुमारी, रिंकु कुमारी और प्रधानाध्यापक गोपाल फलक ने किया. इस मौके पर कलाकार आशुतोष कुमार, रूबी कुमारी, विपिन कुमार सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, इशा गुप्ता, दीपिका श्रीवास्तव, नुसरत खातून, नीतू कुमारी, बंदना कुमारी, अर्चना कुमारी मौजूद थी. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक गोपाल फलक ने किया. फोटो – दीपक – 31
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है