मुजफ्फरपुर . बेला पुलिस ने एटीएम में बुधवार की दोपहर संदिग्ध स्थिति में खड़े दो युवकों को हिरासत में ले लिया. उनको थाने लाकर पूछताछ की गयी. दोनों के नाम- पते का सत्यापन किया गया. दोनों का नाम- पता सही मिलने के बाद उनको पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि बैंकिंग आवर में चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक एटीएम के पास खड़े थे. उनसे पूछताछ की गयी. उनका सत्यापन करने के बाद छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है