मुजफ्फरपुर.
लंबित मांगों के समर्थन में बेल्ट्रॉन के ऑपरेटर 17 जुलाई से बेमियादी हड़ताल करेंगे. इस संबंध में राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेट एकता मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा व प्रदेश महासचिव रघुनंदन कुमार ने सीएम, डिप्टी सीएम, मुख्य सचिव सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचना दे दी है. कहा है कि अगर हड़ताल के दौरान दंडात्मक कार्रवाई होती है तो कर्मी बाध्य होकर भूख हड़ताल शुरू करेंगे. बताया कि यह हड़ताल पूर्व से लंबित 11 सूत्री मांगों को लेकर है. इसमें सेवा वापसी व समाप्ति से पहले अपील करने का प्रावधान हो, महंगाई को देखते हुए वेतन पुनरीक्षण, तीन साल व दस साल पूरा करने के बाद कर्मियों को ग्रेड वन व टू में उत्क्रमित करते हुए लाभ दिया जाये. नौ जनवरी 2024 के आदेश को रद्द करते हुए सेवा वापसी के बाद बिना किसी शर्त पूर्व से प्राप्त मानदेय पर वरीयता के अनुसार नियोजन करें. चिकित्सा, परिवहन, आवासीय व स्थानांतरण भत्ता प्रदान किया जाये. कर्मियों पदास्थापन व तबादला उनके गृह जिला में हो, रिटायरमेंट के बाद ग्रेच्युटी के रूप में एक मुश्त 20 लाख रुपये मिले. वहीं सेवा अवधि के दौरान मृतक के आश्रित को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान की राशि को चार से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाये. साथ ही कार्यरत कर्मियों के मृत्यु के बाद उनके आश्रित को उनकी योग्यता के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है