24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजना का मिला लाभ : शहरी क्षेत्र में 20120 उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो

योजना का मिला लाभ : शहरी क्षेत्र में 20120 उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो

– 30 दिन यानि एक माह में 125 यूनिट का लाभ, इस माह 31 दिन का महीना

– एक दिन अधिक होने के कारण 125 की जगह 129 यूनिट का लाभ दिया गया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना (एमवीयूएसवाई अंतर्गत “जीरो बिल ” का वितरण विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुजफ्फरपुर शहरी वन की ओर से किया गया जिसमें “जीरो बिल “, मुख्यमंत्री का उपभोक्ताओं के नाम संदेश पत्र तथा इस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी का पंपलेट वितरित किया गया. शहरी क्षेत्र में “जीरो बिल ” पाने वाले प्रथम उपभोक्ता हैं सैयद मुजाहिद हुसैन जो मेहंदी हसन चौक के निवासी हैं. इनका उपभोक्ता संख्या- 118408279590 है. दूसरे उपभोक्ता माड़ीपुर सब डिवीजन के स्कूल रोड निवासी मनोहर साह हैं जिनका उपभोक्ता संख्या 11810009758 है. तीसरे उपभोक्ता सरैयागंज सब डिवीजन के इस्लामपुर निवासी शंभू प्रसाद गुप्ता है जिनका उपभोक्ता संख्या 11820015742 है. वहीं चौथे उपभोक्ता कल्याणी सब डिवीजन के मिठनपुरा निवासी इमरान अब्बास सिद्दिकी है, जिनका उपभोक्ता संख्या-118309671901 है.

शहरी वन डिवीजन अंतर्गत कुल घरेलू उपभोक्ता 65,908 की रविवार तक की बिलिंग हुई जिसमें कुल 20,120 घरेलू उपभोक्ताओं का इस माह “जीरो बिल ” आया है. यानि इन उपभोक्ताओं की मासिक बिजली की खपत 125 यूनिट के अंदर रही. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रिंटेड बिल की कॉपी, मुख्यमंत्री का उपभोक्ताओं के नाम संदेश पत्र तथा इस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी का पंपलेट दिया गया. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि शहरी डिवीजन में सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिल दिया जा रहा है और उन्हें जानकारी दी जा रही है कि इसका लाभ कैसे बिल में एडजस्ट होगा. 125 यूनिट मुफ्त बिजली 30 दिन यानि एक माह में है. लेकिन इस माह 31 दिन का महीना है तो एक दिन अधिक होने के कारण 129 यूनिट का लाभ मिला है.

लाभ की राशि बिल में एडजस्ट होगी

जिस 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिला है वह आपके प्रतिदिन के बिजली खपत में एडजस्ट होगी. सुगम एप में दो अगस्त से जब तक यह 125 यूनिट की खपत समाप्त नहीं हो जाती है तब तक प्रतिदिन आपके बिजली की खपत शून्य दिखेगी. इसका अर्थ यह हुआ कि जुलाई माह में जो 125 यूनिट का आपको लाभ मिला, उतने यूनिट बिजली अगस्त माह में खर्च करने तक आपको रिचार्ज कराने की आवश्यकता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel