Bihar Bandh: बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को INDIA गठबंधन और ट्रेड यूनियन की ओर से बुलाए गए बंद का ज़बरदस्त असर देखा गया. सुबह 5 बजे से ही शहर के चारों ओर की मुख्य सड़कें जैसे मोतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पटना और समस्तीपुर को जोड़ने वाले हाईवे पर बांस-बल्ला लगाकर रास्ता जाम कर दिया गया. बैरिया से निकली कुछ बसें रास्ते में ही फंस गईं. बंद का सीधा असर व्यवसाय पर भी दिखा, जहां चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 50 करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार के प्रभावित होने की आशंका जताई है.
झंडा लेकर सड़क पर उतरे नेता, चौक-चौराहों पर लगाया गया जाम
बंद को सफल बनाने के लिए राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. ये जुलूस खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर पहुंचा, जहां से इंडिया गठबंधन के तमाम दलों ने मिलकर टावर चौक, सूतापट्टी, कल्याणी चौक, छाता बाजार चौक और शहर के मुख्य रास्तों पर चक्का जाम कर दिया.
जीरोमाइल पर घिरी पूर्व सांसद की गाड़ी
शहीद भगत सिंह जीरोमाइल चौक पर राजद नेता डॉ. चंदन यादव की अगुवाई में अखाड़ाघाट रोड, मेडिकल रोड, दादर रोड और अहियापुर रोड पर दुकानों को बंद कराया गया. इसी दौरान शिवहर की पूर्व सांसद रमा देवी की गाड़ी को भी राजद कार्यकर्ताओं ने घेर लिया, हालांकि वे सुरक्षित लौट गईं. डॉ. चंदन यादव ने कहा, ‘यह विशेष पुनरीक्षण सिर्फ बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक साजिश है ताकि विपक्ष की आवाज को कमजोर किया जा सके.’