24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: खाली पड़े खेत से निकली 209 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग की टीम ने किया जब्त

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में खाली पड़े एक खेत से 209 कार्टन शराब जब्त किया गया है. जब्त की गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. उत्पाद विभाग को शराब रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए विभाग को यह सफलता मिली है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद भी आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस लगातार शराब धंधेबाजों के खिलाफ जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के उत्पाद विभाग ने छापेमारी करते हुए तुर्की थानाक्षेत्र में ईंट भट्ठा के पीछे खाली खेत से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है. मौके से 209 कार्टन शराब जब्त किया गया है.

शराब रखे जाने की मिली थी गुप्त सूचना

दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप ईंट भट्ठे के पीछे छुपा कर रखी गई है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वरिय अधिकारियों के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम गठित की गई. गठित की गई टीम छापेमारी के लिए तुर्की थानाक्षेत्र के गोरियारी गांव पहुंची. गांव में टीम सीधे रणबीर सिंह के ईंट भट्ठे के पास पहुंची. वहां टीम ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान भट्ठे के पीछे खाली पड़े खेत में भारी मात्रा में शराब छिपा कर रखी गई थी. मौके पर पहुंची टीम ने शराब को जब्त कर लिया. हालांकि, मौके से न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई वाहन जब्त हुआ है. इस दौरान 209 कार्टन शराब जब्त की गई है. उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 

किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी

उत्पाद निरीक्षक ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि गुप्त सूचना मिली थी की ईंट भट्ठा के पास भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखी गई है. सूचना के आधार पर उप्ताप विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की. भट्ठे के पीछे खाली पड़े खेत से 209 कार्टन शराब बरामद की गई है. मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जब्त शराब मामले में ईंट भट्ठा मालिक की संलिप्तता के एंगल से भी जांच की जाएगी. दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी. 

ALSO READ: ‘बिहार से शराबबंदी हटा देनी चाहिए’, BJP के इस दिग्गज नेता ने सरकार के फैसले को बताया फेल

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel