Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिला के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला नाका गली में कपड़ा कारोबारी शिवेश चंद्र सिंह की पत्नी डॉली सिंह (30) की हत्या कर दी गयी. मृतका के गले पर फंदा लगाने का निशान मिला है. उसके बाजू व आंख पर नोचने का जख्म मिला है. ससुराल के लोगों का कहना था कि डॉली बाथरूम में नहाने गयी थी. इस दौरान पांव फिसलने से फर्श पर गिरकर मौत हो गयी है. डॉली की मौत की सूचना मिलने के बाद अतरदह स्थित मायके से दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. सुबह पांच बजे से शुरू हुआ बवाल दोपहर बारह बजे तक जारी रहा.
एफएसएल की टीम भी आई
नगर डीएसपी वन सीमा देवी, काजीमोहम्मदपुर थानेदार जय प्रकाश सिंह और दारोगा साकेत कुमार शार्दुल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित परिजनों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. एफएसएल की टीम को बुलाया गया. वैज्ञानिकों ने मृतका के कमरे से लेकर बाथरूम तक साक्ष्य इकट्ठा किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.
पोस्टमार्टम से शव आते ही आमगोला नाका के पास किया जाम
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव एसकेएमसीएच से आमगोला नाका के पास पहुंचा कि अतरदह से सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. भसुर व परिवार के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. आमगोला नाका के पास एंबुलेंस लगाकर जाम कर दिया. दोबारा से डीएसपी सीमा देवी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. आक्रोशित मायके वालों को समझा- बुझा कर शांत कराया. गिरफ्तार पति से पुलिस अभिरक्षा में उसका अंतिम संस्कार कराया गया है.
बदल गया था व्यवहार
पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि डॉली तीन माह की गर्भवती थी . पति- पत्नी के बीच अच्छे रिश्ते थे. वेलेंटाइन डे पर गुलाब देकर दोनों ने रिल्स भी बनाई थी . लेकिन पिछले कुछ दिनों से घर में काम करने को लेकर कपड़ा कारोबारी ने मेड रखा था. नौकरानी के आने के बाद से शिवेश सिंह का डॉली के प्रति व्यवहार बदल गया. डॉली को नौकरानी से पति का चक्कर होने का शक था. इस बात को लेकर तीन दिनों से विवाद चल रहा था. आशंका है कि इसी गुस्से में पति ने डॉली की हत्या कर दी है.
हत्या का मामला लग रहा- नगर डीएसपी वन सीमा देवी
नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने कहा कि आमगोला में महिला की मौत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला लग रहा है. सीसीटीवी फुटेज व टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर पति को गिरफ्तार किया गया है. एफएसएल की टीम आकर साक्ष्य इकट्ठा की है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: लगातार 48 घंटे बिहार के 7 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इसे भी देखें: Video: लालू यादव के क्या लगेंगे बिहार बीजेपी अध्यक्ष, सभापति के सवाल पर लगे ठहाके
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं