Bihar Crime: मुजफ्फरपुर. बिहार में घर में घुसकर एक इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया गया. मुजफ्फरपुर जिले में काजी मोहम्मदपुर थाने के माड़ीपुर में खिड़की से घर में घुसे अपराधियों ने लूट के दौरान चाकू गोदकर कनीय अभियंता मो मुमताज की हत्या कर दी. वह वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में पोस्टेड थे. अपराधियों ने मुमताज अहमद (38) मुमताज पर चाकू से 15 से अधिक वार किए और फिर गला रेतकर फरार हो गए. इस दौरान घर से लाखों रुपये नकद और आभूषण भी लूट लिए गए. अपराधियों ने घटना के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले लिया, जिससे मामले को सुलझाने में पुलिस को शुरुआती मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यह वारदात सोमवार सुबह करीब 3 बजे की है.
पत्नी और बच्चे के सामने मारी चाकू
कनीय अभियंता मो मुमताज मूल रूप से वैशाली के देढूआ गांव के निवासी थे. माड़ीपुर में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे. फर्स्ट फ्लोर पर उनका आवास था. जमीन लेकर अपना घर बनाया था. मुहर्रम की छुट्टी के कारण रविवार को मुमताज दिन भर घर पर ही थे. सोमवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे अपराधी घर बालकनी के दरवाजे से अंदर कमरे में आया. बेड पर ही उन्हें चाकू मारा गया. अपराधियों से पहले उठा पटक हुई है. कमरे में चारों तरफ खून बिखड़ा पड़ा है. पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में थे.
लूटपाट के दौरान हुई हत्या
सूचना मिलने पर मुमताज के परिवार वाले वैशाली और ससुराल के लोग माड़ीपुर पहुंच गए. काजी मोहम्मदपुर पुलिस को सूचना दी गई. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, डीएसपी सीमा देवी और थानेदार जय प्रकाश दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पत्नी और बच्चों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. मौके पर छानबीन की जा रही है. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. परिवार के लोग लूट के दौरान अपराधियों के द्वारा चाकू मारकर हत्या की बात बता रहे है. सिटी एसपी ने बताया कि छानबीन की जा रही है. हत्या की बजह का पता लगाया जा रहा है.
पत्नी बोली- नौकरी को लेकर थे परेशान
मृतक की पत्नी खुशबू का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि मुमताज पिछले कुछ समय से अपनी नौकरी को लेकर काफी परेशान थे. वह ठेके पर काम कर रहे थे और अक्सर कहते थे कि उनकी नौकरी सुरक्षित नहीं है, कभी भी जा सकती है. खुशबू ने यह भी बताया कि मुमताज ने बाजार में कुछ लोगों को पैसे दिए हुए थे और रविवार रात को उनकी किसी से फोन पर तीखी कहासुनी भी हुई थी. अपराधियों ने उनके दोनों मोबाइल फोन भी अपने साथ ले लिए हैं, जिससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि रात में उनकी किससे बात हुई थी.
CCTV हार्ड डिस्क गायब
सुबह करीब 4 बजे पुलिस को वारदात की जानकारी मिली. पुलिस टीम के साथ एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है, जो बारीकी से जांच कर रहे हैं. घटनास्थल से एक खून से सना चाकू मिला है, जिसके हैंडल पर रुमाल बंधा हुआ था. सिटी एसपी ने बताया कि पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे, इसलिए उन्हें घटना का ठीक से पता नहीं चल पाया. उन्होंने पुष्टि की कि घर से नकदी और गहने गायब हैं. पुलिस के मुताबिक, मुमताज अहमद के पास दो मोबाइल फोन थे और दोनों ही रविवार शाम 7:30 बजे से बंद थे. अपराधी दोनों मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए हैं. इसके अलावा, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी गायब है, जिससे अपराधियों की पहचान करना और भी मुश्किल हो रहा है.
भाई ने लगाए धमकी के आरोप
मुमताज के बड़े भाई मुश्ताक अहमद ने गांव के कुछ लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है, हालांकि उन्होंने किसी का नाम खुलकर नहीं बताया. मुश्ताक के मुताबिक, मुमताज ने आठ साल पहले ही मुजफ्फरपुर में अपना घर बनवाया था. पुलिस इस हत्याकांड-लूट के मामले में हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, व्यवसायिक विवाद और नौकरी से संबंधित तनाव जैसे बिंदु शामिल हैं. देखना होगा कि मुजफ्फरपुर पुलिस कब तक इन अपराधियों को पकड़कर शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगा पाती है.
इनपुट- चंदन सिंह
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट